ब्यूरो | navpravah.com
लखनऊ | पीएम मोदी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज के होश ठिकाने नहीं है, वो मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि INDI गठबंधन के द्वारा किए गए इस अपमान को यूपी का नौजवान कभी नहीं भूलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इनकी बौखलाहट का एक और भी कारण है, इनको काशी और अयोध्या का नया स्वरुप बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है। तभी तो ये चुनाव दर चुनाव साथ आते है और जब परिणाम निल बट्टे सन्नाटा आता है, तो एक दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब से काशी विश्वनाथ का मंदिर बना तब से रोजगार बढ़ा है। तब से रिक्शे वाले, फूल वाले, नाव वाले सबका रोजगार बढ़ा है। परिवारवाद ने यूपी को पीछे रखा, युवाओं का भविष्य बिगाड़ा है।
कांग्रेस के शाही परिवार युवराज का कहना है कि काशी के नौजवान नशेड़ी हैं। इनके अपने होश ठिकाने पर नही हैं, मेरे काशी के युवा को नशेड़ी बोल रहे हैं। इनकी यही असलियत है, ये परिवारवादी हैं। युवाओं के टैलेंट से डरते हैं। इनके गुस्से का कारण है काशी और अयोध्या का नया स्वरूप, जो इनको पसंद नहीं आ रहा है।