न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
यूपी में असली अनामिका शुक्ला के साथ अब इंसाफ़ हुआ। जिस अनामिका शुक्ला के नाम पर करोड़ों का गोलमाल किया गया था, वो अब तक बेरोज़गार थी। जिसे अब स्थानीय गोण्डा के विद्यालय प्रबंधक ने सहायक अध्यापिका के पद का नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
असली अनामिका के साथ अब न्याय हुआ। जिस अनामिका शुक्ला का नाम पूरे देश में ठग के रूप में हुआ, वो दरअसल में बेरोज़गार निकली और एक महिला ठग ने उसके नाम पर करोड़ों उड़ा दिए। जब मामले की असलियत सामने आई, तो सब के होश फ़ाख्ता हो गए। अब असली अनामिका को गोण्डा के एक विद्यालय में सहायक अध्यापिका की नौकरी प्रदान की गई है।
विद्यालय के प्रबंधक ने इस सम्बन्ध में कहा कि छात्रों की संख्या अधिक थी, इसलिए हमने प्रबंधन की बैठक की, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया कि अनामिका को नौकरी ज़रूर मिलनी चाहिए। अनामिका के साथ नाइंसाफ़ी हुई है, इसलिए यह नौकरी उन्हें दी जा रही है। अनामिका को आगामी तीन दिन के अंदर अपने समस्त शैक्षिक और प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों के साथ ज्वाइन करने को कहा गया है।
बता दें कि अनामिका शुक्ला का नाम एक ही पद पर 25 स्कूलों में था और 13 महीने में वह एक करोड़ रुपये की सैलरी ले चुकी थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का डेटाबेस बनाना शुरू किया था और इसके बाद विभाग को अनामिका शुक्ला का नाम 25 स्कूलों की लिस्ट में मिला था। विभाग ने तुरंत इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे।