रामकृष्ण पाण्डेय | navpravah.com
भदोही (यूपी)। यूपी के भदोही से बड़ी खबर है। जेल में बंद ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा गैंग के सदस्य व उनके भतीजे सतीश मिश्रा के प्रयागराज शहर स्थित दो मंजिला भवन को प्रशासन ने सील कर दिया है। आधुनिक सुविधाओं से लैश आलीशान मकान की कीमत करीब 8 करोड़ 25 लाख बताई गई है।
धारा-14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी द्वारा पारित आदेश के क्रम में राज्य सरकार के पक्ष यह कुर्की की कार्रवाई की गई है। मंगलवार अपरान्ह को भदोही से प्रयागराज पहुंचीं पुलिस टीम ने प्रयागराज प्रशासन के सहयोग से डुगडुगी बजाकर मकान को कुर्क कर दिया। टीम ने सील की कार्रवाई का नोटिस भी मकान पर चस्पा किया है। मकान को आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से खरीदने का आरोप था। प्रयागराज शहर के अल्लापुर इलाके में स्थित मकान गैंगस्टर सतीश मिश्रा की पत्नी वैशाली व सास माधुरी देवी के नाम पर क्रय किया गया था।
सतीश चंद मिश्रा वर्ष 2007 से अपराध जगत में सक्रिय रहा है। उसपर कई आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं। बता दें कि प्रशासन पूर्व विधायक विजय मिश्रा व उनके पूरे कुनबे पर चिन्हित माफिया के तौर पर हंटर चला रहा है। विजय मिश्रा पर 83 मुकदमें दर्ज हैं। कई सामूहिक दुष्कर्म, धमकी, रंगदारी, गैंगस्टर सहित कई गंभीर अपराध के मामलों में पिछले ढाई साल से वह आगरा सेंट्रल कारागार में निरुद्ध है। अब तक विजय मिश्रा व उसके करीबियों की करीब 70 करोड़ से ज्यादा कीमत की चल-अचल सम्पत्तियां कुर्क हो चुकी हैं।
प्रयागराज शहर के अल्लापुर में स्थित है आलीशान दो मंजिला मकान, डीएम के आदेश पर हुई कुर्की-
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार संगठित अपराध पर रीढ पर लगातार प्रहार कर रही है। बाहुबलियों, माफियाओं व अपराधियों को चिन्हित कर उन पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में एसपी भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में थाना गोपीगंज जनपद भदोही से सम्बंधित चिन्हित सफेदपोश माफिया, गैंग लीडर अभियुक्त विजय कुमार मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य सतीश मिश्रा निवासी खपटिहा प्रयागराज, हालपता 93 सी/114 एलआईसी कॉलोनी टैगोर टाउन के आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन को वैध रूप देने लिए भवन नं. 188/ 101ए (भूखण्ड संख्या 101ए) बाघम्बरी आवास योजना अल्लापुर, जनपद प्रयागराज में अपनी पत्नी वैशाली मिश्रा व अपनी सास माधुरी देवी पत्नी रामजी निवासी तुलापुर सिकंदरा थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज के नाम से क्रय किये गए आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो मंजिला भवन को कुर्क दिया।
जिसकी कुल अनुमानित कीमत आठ करोड़ पच्चीस लाख रूपये आंकी गई है। आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय की गई, उक्त सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट भदोही गौरांग राठी द्वारा धारा- 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करने के दिए गए आदेश के क्रम में जनपदीय पुलिस व प्रशासनिक टीम द्वारा नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही किया गया।