UP: भदोही में 65 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक से झारखंड ले जा रहे 2 तस्कर धरे गए

रामकृष्ण पाण्डेय | navpravah.com

भदोही के थाना भदोही व स्वाट की संयुक्त टीम ने नेशनल तिराहे पर रात्रि चेकिंग के दौरान ट्रक पर लदे 740 पेटी अवैध अंग्रेजी व्हिस्की शराब संग 02 तस्करों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। तस्कर पकड़ी गई 6602 लीटर इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब हरियाणा से ट्रक पर लादकर खपाने हेतु झारखंड ले जा रहे थे।

बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत 65 लाख है और ट्रक वाहन की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस सोनीपत निवासी ट्रक मालिक की तलाश करने व गिरफ्तार तस्करों के आपराधिक इतिहास खंगालने में भी जुटी हुई है।

एडीजी जोन, वाराणसी के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के कुशल निर्देशन में भदोही पुलिस जनपद के रास्ते हो रही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर बेहद सक्रिय है। रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान भदोही नेशनल तिराहे के पास थाना भदोही पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने एक संदिग्ध ट्रक को पकड़ा। जांच पड़ताल में ट्रक से व्यापक मात्रा में करीब 740 पेटी इंपीरियल ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

पुलिस ने ट्रक पर मौजूद दो अंतर्राज्यीय तस्करों को भी दबोचने में सफलता हासिल की। तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त अंग्रेजी शराब हरियाणा से क्रय कर 10 चक्का ट्रक पर लादकर झारखंड राज्य में महंगे दामों पर खपाने हेतु ले जा रहे थे। बरामद 6602 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत 65 लाख रुपए, जबकि 10 चक्का ट्रक वाहन की कीमत करीब 25 लाख रुपए सहित कुल बरामदगी 90 लाख की बताई जा रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि गिरफ्तार अंतरराज्यीय तस्कर रोहित गालयान एवं जोगिंदर सिंह पानीपत, राज्य-हरियाणा के रहने वाले हैं। मुकदमा दर्ज कर तस्करों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद ट्रक के मालिक गुरुजी उर्फ विजय निवासी सोनीपत, हरियाणा की तलाश की जा रही है। साथ ही तस्करों के आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली सफल पुलिसकर्मियों को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.