न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक घर मालिक का पाकिस्तान के प्रति प्रेम उमड़ पड़ा और उसने अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया। लेकिन देखते ही देखते लोगों ने इस पाकिस्तानी झंडे को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आनन फानन में राजस्व और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, देवास में औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र के एक मकान की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद मामले की जांच करने राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ की। औधोगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने आरोपी मकान मालिक फ़ारुख खान के खिलाफ धारा 153A के तहत दर्ज केस दर्ज किया है। लोक शांति में विघ्न डालने या संभावना होने की धारा में कारवाई की है, वहीं छत पर लहरा रहा झंडा भी जब्त किया गया।