MP: पीपीई किट पहनकर वोट डालने पहुँचे कांग्रेस विधायक

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

आज देश के 8 राज्यों की 19 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मध्य प्रदेश में आज तीन सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, इस बीच दोपहर को एक अजब नजारा दिखा।

कांग्रेस पार्टी के विधायक कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वो आज पीपीई किट पहनकर वोट डालने पहुंचे थे। आज सुबह से ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के विधायक राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाल रहे हैं।

एक बजे आज कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी पीपीई किट पहन कर मतदान करने विधानसभा भवन पहुंचे थे, जिसे देखकर सभी चकित थे। बता दें कि कोई भी व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित है या उसमें कोरोना के लक्षण है, उसे सेफ रहना है और खुद को आइसोलेट करके रखना है।

विधायक जब वोट डालकर वापस लौटे तो पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया, वोटिंग डालने वाले इलाके और पूरे मेन गेट को सैनिटाइज किया गया, ताकि किसी और को कोरोना का खतरा ना हो।

मध्य प्रदेश में आज तीन राज्यसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। यहां कुल चार उम्मीदवार मैदान में हैं, बीजेपी और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवारों को उतारा है। मध्य प्रदेश में भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, तो वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.