विवेक कुमार द्विवेदी । नवप्रवाह डॉट कॉम
कानपुर | नगर के राजकीय बालिका गृह में 16 और बालिकाओं के कोरोना संक्रमण मामले से स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन के सामने अब सबसे बड़ा यह सवाल है कि जब बालिका गृह से कोई भी किशोरी बाहर नहीं गई, तो आखिरकार संक्रमण हुआ कैसे ? उधर कानपुर में ही 24 घंटे में कोरोना से 4 लोगों की मौत और 38 नए संक्रमितों के पाए जाने से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है।
राजकीय बालिका गृह में अब तक 50 बालिकाओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने से कई सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। सवाल यह उठ रहा है कि जब कोई लड़की बाहर ही नहीं निकली, तो आखिरकार कोरोना का संक्रमण अंदर कैसे पहुंच गया। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है।
हालांकि प्रशासन ने इसके लिए एक जांच टीम गठित कर दी है, जो बालिकाओं व प्रबंधतंत्र से बात कर उन स्त्रोतों का पता लगाएगी, जिस कारण संक्रमण वहां तक पहुंचा। गौरतलब है कि 14 जून को लिए गए सैंपल में ग्यारह वर्षीया एक बच्ची संक्रमित पाई गई थी, इसके बाद 145 जांच के नमूने के बाद अभी तक जो रिपोर्ट आई है, उसमें 50 बालिकाएं कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। इस संबंध में बालिका गृह की अधीक्षिका भी हैरान है कि जब बालिकाएं बाहर नहीं निकली और न ही किसी परिवार या रिश्तेदार से मिलने दिया गया तब यह सब कैसे हुआ।
आख़िर कैसे हुआ कोरोना का गृह प्रवेश?
हालांकि एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमण किसी भी वस्तु के जरिए आ सकता है। कोई अन्य सामान व फल-सब्जी के जरिए भी बालिका गृह में पहुंच सकता है। फिलहाल गठित टीम की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि संक्रमण का गृह प्रवेश हुआ कैसे। उधर कोरोना की बढ़ती रफ्तार में 24 घंटे के अंदर 4 लोगों की मौत व 38 नए संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन की नींद उड़ गई है।
गुरुवार को तीन की मौत हैलट के कोविड अस्पताल में व एक महिला की मौत निजी अस्पताल में हुई है। इस तरह अब जिले में संक्रमितों की संख्या 880 पहुंच गई है, जिसमें 34 की मौत हो चुकी है, जबकि 481 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब एक्टिव केस 365 हैं। उधर पड़ोसी जिलों कन्नौज व इटावा में 16-16, चित्रकूट में 11, जालौन में 3, उन्नाव में 12, हमीरपुर, बांदा व कानपुर देहात में एक-एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
वहीं महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर (कानपुर) ने बालिका गृह में कोरोना वायरस के संक्रमण पर चिंता व नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रोबेशन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।