ब्यूरो | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
गुजराती अभिनेता नरेश कनोड़िया का कोरोना की वजह से मौत हो गई। 77 वर्षीय अभिनेता कनोड़िया कुछ दिन पूर्व ही कोरोना संक्रमण की गिरफ़्त में आए, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा- ‘मुझे गुजराती फिल्म सुपरस्टार और भाजपा नेता नरेश भाई कनोडिया के निधन से गहरा दुख हुआ है। सामाजिक और कला के क्षेत्र में उनका अमूल्य योगदान नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा। विधायक श्री हितुभाई कनोडिया से टेलीफोन पर बात की। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि परमात्मा इस दिव्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार और सभी शुभचिंतकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ૐ शांति।’
नरेश कनोडिया को गुजराती फिल्मों का सुपरस्टार माना जाता है। गुजराती में उन्होंने सैकड़ों फिल्में की हैं। उनके पुत्र हितु कनोडिया भी गुजराती फिल्मों के कलाकार हैं तथा भाई महेश कनोडिया भाजपा के राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। गुजराती के कई नामी फ़िल्मी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।