ब्यूरो | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले में कुछ ऐसा हुआ कि समाजवादी पार्टी प्रदेश सरकार पर बरस पड़ी। सपाइयों को इतना ग़ुस्सा आया कि उन्होंने योगी सरकार को दूषित सोच वाली सरकार तक कह डाला। दरअसल, गोरखपुर जिले के रेलवे अस्पतालों के शौचालयों की दीवारों का रंग समाजवादी पार्टी के झण्डे के रंग जैसा होने की वजह से सपाई ग़ुस्से में हैं।
समाजवादी पार्टी की ओर से इस पर घोर आपत्ति जताते हुए तुरंत इसे ठीक करने की अपील की गई है। इस मामले को लेकर आज सपाई, रेलवे के अफसरों से मिलकर बातचीत करेंगे।
बता दें कि गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इस बारे में आपत्ति जताई। ट्वीट में लिखा गया, ‘दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना है!’
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शौचालयों पर लाल और हरे रंग की टाइलें लगाई गई हैं। जिसके बाद समाजवादी पार्टी की ओर से अब भाजपा पर हमला किया जा रहा है। इस पर पार्टी की ओर से संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग करने के साथ ही तत्काल रंग बदलने की मांग की गई है।
हालाँकि, प्रशासन की तरफ़ से अभी तक कोई फ़ैसला नहीं लिया जा सका है, लेकिन इस मुद्दे की वजह से एक बार सपाई और भाजपाई आमने-सामने नज़र आ रहे हैं।