IIT प्रोफ़ेसर की चेतावनी, “भूकम्प के झटकों से दहल सकती है राजधानी”

न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
दिल्ली-एनसीआर इलाक़े में रहने वालों के लिए एक और ख़तरा सामने आता दिख रहा है। दरअसल हल्के भूकम्प के झटकों को लेकर आईआईटी के एक प्रोफ़ेसर ने डराने वाला ख़ुलासा किया है। आईआईटी धनबाद के एक एक्सपर्ट का कहना है कि बार-बार हल्के झटके आना एक बड़े भूकम्प का संकेत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और आस पास के इलाक़े में हाई इंटेन्सिटी का भूकम्प आ सकता है। 
आईआईटी धनबाद के डिपार्टमेंट्स ऑफ अप्‍लाइड जियोफिजिक्‍स और सीस्‍मोलॉजी ने लंबी रिसर्च के बाद यह चेतावनी दी कि निकट भविष्य में ज़्यादा तीव्रता वाला भूकम्प का झटका आ सकता है। 
आईआईटी धनबाद में सीस्‍मोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख पी.के. खान कहते हैं, “कम तीव्रता के झटके बार-बार लगना एक बड़े भूकंप का संकेत है।”
ख़ान कहते हैं कि पिछले दो साल में दिल्‍ली-एनसीआर ने रिक्‍टर स्‍केल पर 4 से 4.9 तीव्रता वाले 64 भूकंप देखे हैं। वहीं पांच से ज्‍यादा तीव्रता वाले भूकंप 8 बार आए। खान के मुताबिक, “यह दिखाता है कि इलाके में स्‍ट्रेन एनर्जी बढ़ रही है, खासतौर से नई दिल्‍ली और कांगड़ा के नजदीक।” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.