ब्यूरो| Navpravah Desk
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अबोध बच्चा चादर हटाकर मां को जगाने का प्रयास कर रहा है। दरअसल ये वीडियो मुज़फ्फरपुर रेलवे स्टेशन का है।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली से संचालित सामाजिक संस्था ‘राजनीति की पाठशाला’ बच्चे की मदद के लिए आगे आया। इस संस्था के सरंक्षक निजामुद्दीन खान ने ट्वीट कर कहा कि मासूम बच्चे की क़ानूनी तौर पर भरण-पोषण और पढ़ाई लिखाई की ज़िम्मेदारी लेंगे।
आपको बता दें कि अरवीना खातून नाम की ये महिला अहमदाबाद से अपने घर कटिहार लौट रही थी। महिला की ट्रेन में ही मौत हो चुकी थी। महिला का शव प्लेटफॉर्म पर उतारा गया था। इस वीडियो में मासूम अपनी मां के ऊपर पड़े चादर से खेलता रहा, और उम्मीद भरी नज़रों से मां को देखता रहा कि मां नींद से जाग कर उसे गोद में रख लेगी। वह बच्चा ये कहां जानता है कि अब उसकी मां कभी न जागेगी।
तो वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मदद के लिए आगे आए। उन्होंने घोषणा की है कि वे मृत महिला के बच्चे के लिए पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे उनकी पढ़ाई का जिम्मा और देखभाल करने वाले नजदीकी पारिवारिक सदस्य को नौकरी भी देंगे।