ब्यूरो | नवप्रवाह डॉट कॉम
पटना | बिहार में विधानपरिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियाँ बढ़ गई हैं। मंगलवार को बिहार की राजनीति में एक बड़ा भूचाल तब आया, जब राजद के पाँच विधान पार्षदों ने पार्टी छोड़कर नितीश कुमार का दामन थाम लिया। इन सदस्यों के जेडीयू में शामिल होते ही नितीश की पार्टी ने विधान परिषद के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिए।
राष्ट्रीय जनता दल के राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद, रणविजय सिंह, कमरे आलम और दिलीप राय ने मंगलवार को पार्टी को अलविदा कह दिया। वहीं दूसरी तरफ़ सत्तारूढ़ जनता जनता दल यूनाइटेड की ओर से इस बार ग़ुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी को विधानपरिषद भेजा जा रहा है।
ग़ुलाम ग़ौस हाल ही में आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए हैं। कुमुद वर्मा को महिला कोटे से सीट दिया गया है। इसके अलावा अशोक चौधरी, जो भवन निर्माण मंत्री हैं और इनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है, इसलिए उन्हें राज्यपाल के कोटे से विधानपरिषद की सदस्यता दिलाई जाएगी।