इन दिनों बिहार विधानसभा पर पूरे देश की निगाहे टिकी हुई है। चर्चा है कि इसी के चलते मुंबई के सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को महत्व भी दिया जा रहा है और बिहार के लोगों को लुभाने के लिए सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराई जा रही है।
जिस गति से सीबीआई जांच कर रही है, उससे लगता है कि काफी जल्द ही यह जांच अपने नतीजे पर पहुंच जाएगी। इसी बीच चुनाव आयोग ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश की एक लोकसभा और 65 विधानसभा सीटों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। हालांकि तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। आयोग ने कहा है कि बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया 29 नवंबर से पहले कर ली जाएगी।
एक लोकसभा और 65 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव-
चुनाव आयोग ने कहा, आयोग ने निर्णय लिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान देश की एक लोकसभा सीट और 65 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे। उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव को एक साथ कराने के पीछे की वजह कानून व्यवस्था और संबंधित रसद की आसानी से आवाजाही सुनिश्चित करना है।