ड्रग्स की दुनिया के सिंघम है रिया के घर छापा मारने वाले समीर वानखेड़े

न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती रॉयल पाम वाले घर और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर बांद्रा स्थित घर पर छापेमारी की। सुबह 6.30 बजे हुई इस कार्रवाई से सभी हैरान हैं। एनसीबी ने मिरांडा और रिया के भाई शोविक को सुबह हिरासत में ले कर पूछताछ करनेे के बाद शाम तक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह थी कि रिया के घर पर हुई छापेमारी का नेतृत्व एनसीबी के तेजतर्रार अफसर ज्वाइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने किया।

– कस्टम अधिकारी के रूप में करियर की शुरुआत
2004 बैच के आईपीएस समीर को एनसीबी का ‘सिंघम’ कहा जाता है। वे इसी तरह की एक्टिव छापेमारी के लिए जाने जाते हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी के रूप में करियर शुरू करने वाले समीर वानखेड़े आंध्रप्रदेश और दिल्ली में भी एनसीबी में काम कर चुके हैं। बताया जाता है कि समीर वानखेड़े के काम करने के तरीकों की वजह से ही दो साल में अलग-अलग जगहों से करीब 18 हजार करोड़ रुपए के ड्रग बरामद की गई है। वानखेड़े इससे पहले भी बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल की जांच कर चुके हैं। यही वजह है कि उन्हें इस केस की जिम्मेदारी सौंपी गई।

– मीका सिंह को विदेशी करंसी के साथ पकड़ा था
सूत्रों के मुताबिक, वानखेड़े के मुंबई आने के बाद बॉलीवुड के कई नामों पर शिकंजा कस सकता है। डीआरएआई में रहने के दौरान समीर इससे पहले भी कई नामचीन बॉलीवुड हस्तियों के घर पर छापेमारी कर चुके हैं। 2013 में सिंगर मीका सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर समीर वानखेड़े की टीम ने ही पकड़ा था। उनके पास से काफी मात्रा में विदेशी करंसी बरामद हुई थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.