फीका वर्ल्ड कप की हर जगह धूम है, टीम इंडिया भी फुटबॉल फीवर से बच नहीं सकी

फीका वर्ल्ड कप
फीका वर्ल्ड कप की हर जगह धूम है, टीम इंडिया भी फुटबॉल फीवर से बच नहीं सकी

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

दुनिया भर में फीफा वर्ल्ड कप की धूम मची हुई है, रूस में चल रहे फीफा वर्ल्डकप की 21वें सीजन के नॉकआउट मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं और क्रिकेट में टीम इंडिया ने हाल ही में आयरलैंड दौरा  खत्म किया है, लेकिन इस दौरे के बीच टीम इंडिया भी फुटबॉल फीवर से बच नहीं सकी है।

एक फिटनेस सेशन में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी फुटबॉल खेलते हुए नजर आए जिसमें टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी की टीमों के बीच मैच हुआ।

बीसीसीआई ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है जिसमें इस बार दिनेश कार्तिक ने माइक संभाला हुआ था, दिनेश ने जानकारी दी की लंच के बाद टीम जब टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन के लिए जुटी तो टीम को दो भागों में बांटा गया और विराट और धोनी के बीच एक फुटबॉल मैच हुआ।

इस वीडियो में कार्तिक ने टीम की तैयारियों पर जानकारी दी, दिनेश ने बताया कि डबलिन में होटल से लंच करने के बाद टीम प्रैक्टिस करने सीधे मैदान पहुंच गई और सबसे पहले एक फुटबॉल मैच हुआ।

इस मैच के लिए टीम इंडिया को दो टीमों में बांटा गया जिसमें एक की कप्तानी विराट ने की तो दूसरी की कप्तानी धोनी ने की, दिनेश ने बताया कि मैदान में लगे उपकरणों की तारीफ करते हुए बताया कि बोलिंग मशीन से कई बार गेंद ज्यादा तेज आती है और इससे टीम की बेहतर प्रैक्टिस हो रही है।

इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड पर143 रनों की एतिहासिक जीत दर्ज की है, इस मैच में केएल राहुल ने शानदार 70 रनों की पारी खेली उनके अलावा सुरेश रैना ने 69 रन बनाए जबकि अंत में हार्दिक पांड्या ने केवल 9 गेंद पर ताबड़तोड़ 32 रन बना डाले और बोर्ड पर 213 रनों का स्कोर लगा दिया।

इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाते हुए मेजबान टीम को केवल 70 रनों पर समेट दिया, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए तो उमेश यादव ने दो विकेट लिए. सिद्धार्थ कौल ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मैंच में पहला विकेट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.