एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
खेल जगत में इन दिनों वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2018 पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल इस विवाद का कारण चेस के लोगो की आकृति है, जिसकी वजह से ना सिर्फ खेल जगत के एक्सपर्ट्स इसकी निंदा कर रहे हैं, बल्कि अभिभावक भी नाराज़ हैं।
बता दें कि चेस खेल के लिए बने इस लोगो का डिजाइन कुछ-कुछ कामसूत्र की याद दिलाता है। हाल ही में FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप द्वारा जारी किए गए लोगो पर खेल जगत में बवाल मच गया है। टि्वटर पर लोग इसे लेकर खिल्ली उड़ा रहे हैं। लोगों ने इसे बेहूदा बताया है। साथ ही पूछा है कि क्या इसी तरह के लोगो के जरिए आप बच्चों को प्रमोट करेंगे?
चेस टूर्नामेंट की थीम में तैयार किए गए इस लोगो में दो शरीर एक-दूजे से लिपटे दिख रहे हैं। हाथों में हाथ और पैरों में पैर डालकर वे चेस खेलने में मशगूल हैं। मॉस्को के शूका डिजाइंस ने चेस चैंपियनशिप के दो लोगो तैयार किए हैं। एक में कुछ हाथ चेस बोर्ड पर मोहरे रखते और लिए हुए दिख रहे हैं। जबिक, दूसरे वाले लोगो में दो शरीर लिपटकर चेस खेलते दिखाए गए हैं। पूर्व चेस चैंपियन सुसन पोल्गर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या यह बच्चों को प्रमोट करने के लिए ठीक है? जबकि पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे विश्वनाथन आनंद ने ट्वीट किया कि मैं चाहता हूं कि बोर्ड 8X8का हो। पॉन यानी पैदल सबसे पीछे नहीं रहने चाहिए। जबकि चेस बोर्ड 6X6 का है।
बता दें कि वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2018 लंदन में 11 से 30 नवंबर के बीच होगी। वर्ल्ड चैंपियन मैग्सन कार्लसन से इसमें कैंडिडेट टूर्नामेंट के विजेता से आमना-सामना होगा। यह चेस गेम मार्च में जर्मनी में खेला जाएगा। कार्लसन पिछली बार चेस चैंपियनशिप के विजेता थे। न्यूयार्क में उन्होंने सर्जी कर्जाकिन को मात दी थी।