सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
बिहार सरकार की खनन नीति के विरोध में राजद ने आज बिहार बंद का आह्ववान किया है। आज सुबह से ही कई जिलों से बंद की खबरें आनी शुरु हो गई थी, पटना में भी बंद का असर देखने को मिला।
खुद लालू के दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप ने बंद समर्थकों का नेतृत्व किया। पार्टी के कार्यालय से निकल कर दोनों अलग-अलग झुंड में पटना की सड़कों पर पहुंचे। इस दौरान पटना के ही डाकबंगला चौराहे पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया।
पटना समेत राज्य के अलग-अलग इलाकों में भी बंद का खासा असर दिखा। शेखपुरा में राजद कार्यकर्ताओ ने किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन को घंटों रोके रखा। दूसरी तरफ सड़क यातायात को भी प्रभावित किया गया।
बालू को लेकर राजद के बंद का असर मनेर में सुबह 6 बजे से ही दिखने लगा था। हालांकि बंदी के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद खुद सड़कों पर नहीं उतरे।
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि पुरानी नियमावली से बालू की बिक्री की घोषणा आधी अधूरी है। सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए, गलत बालू नीति के कारण बिहार की जनता पिछले कई महीनों से परेशान है।