स्पोर्ट्स डेस्क । Navpravah.com
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम खेल रत्न पुरस्कार और सुनील गावस्कर का नाम खेलों में उपलब्धियों के लिए ध्यानचंद अवार्ड के लिए नामित किया है।
इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए की है, प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए द्रविड़ के नामांकन की पुष्टि की है। भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बीसीसीआई ने अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किया है।
धवन इस समय आईपीएल में हैदराबाद से खेल रहे हैं और खेल के तीनों प्रारूप में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं मंधाना ने पिछले साल इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए आईसीसी विश्व कप में भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
विराट कोहली इस समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं, विराट ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज, वनडे सीरीज और टी20 सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया था।
वहीं सुनील गावस्कर अपने जमाने के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं, सबसे पहले उन्होंने ही टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया था, जब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का खौफ दुनिया भर में चल रहा था और उनकी बाउंसर्स खेलने से बड़े से बड़ा बल्लेबाज घबरा जाता था।