मुंबई ।। विश्व कप-2019 में खिलाड़ियों के चोटिल होने का दौर जारी है। भारतीय टीम को एक और तगड़ा झटका लग सकता है। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विजय शंकर इस फेहरिस्त में नया नाम है। ऑलराउंडर विजय शंकर को बुधवार को साउथेम्प्टन में बारिश से प्रभावित ट्रेनिंग सत्र के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लगी है।
हालांकि, 28 साल के विजय शंकर की चोट गहरी नहीं है, लेकिन इससे भारतीय टीम के खेमे में डर जरूर फैल गया है। बुधवार के अभ्यास सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर शंकर के पैर पर लगी, जिससे उनकी उंगली चोटिल हो गई। शंकर थोड़ी देर तक दर्द से जूझते रहे।
तो वहीं टीम इंडिया के गुप्त सूत्र ने बतायाकि चिंता की कोई बात नहीं है। सूत्र ने कहा कि गेंद विजय शंकर के पैर में लगी थी और उस समय उन्हें तेज दर्द हुआ था। लेकिन बाद में चोट ठीक हो गई। आपको बता दें कि भारतीय टीम अपने विजय रथ पर सवार है। हालांकि, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बाहर हो जाने से उसकी उम्मीदों को झटका लगा है। धवन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं।