लाहौर ।। World Cup क्रिकेट में इंडिया के हाथों मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के एक फैन्स ने गुजरांवाला कोर्ट में याचिका दायर कर टीम पर बैन लगाने के साथ चयन समिति को बर्खास्त करने की मांग की है।
न्यायाधीश ने इस मामले में जवाब देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अफसरों को नोटिस जारी किया है। हालांकि याचिकाकर्ता के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। पाकिस्तान मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, PCB की संचालन मंडल की बुधवार को लाहौर में होने वाली बैठक में कोच और चयनकर्ताओं के साथ प्रबंधन के कुछ अन्य सदस्यों की छुट्टी करने पर निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही कोच मिकी आर्थर के कार्यकाल को नहीं बढ़ाए जाने की संभावना है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए विश्वकप 2019 बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजर रहा है। पाकिस्तान टीम ने अब तक 5 मुकाबला खेल चुकी है। जिसमें 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 1 मैच इसके बारिश के कारण रद्द हो गया। जबकि एक मैच में जीत मिली है।
इस वक्त पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 3 अंक के साथ पॉइंट टेबल में -1.933 की काफी कमजोर रेट के साथ 9वें स्थान पर है। पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना काफी मुश्किल हो गया है। यदि पाकिस्तान बाकी बचे अपने सारे मैच बड़े अंतर से जीतता है तो कुछ उम्मीद बन सकती है।