सुनील यादव | Navpravah.com
केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 कई अजेय बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका से मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 135 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए वेर्नोन फिलेंडर ने 6 विकेट झटके। मैच में शानदार प्रदर्शन कर 9 विकेट लेने वाले वेर्नोन फिलेंडर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निरास किया। शुरू में अटैक करने की फ़िराक़ में भारतीय सलामी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टिक न सके। 30 रनों पर दोनों अपने-अपने विकेट दे पवेलियन लौट गए। इसके बाद भारत के कप्तान ने मैच को बचाने की पूरी कोशिश की पर फिलेंडर की आग उगलती गेंदों का किसी के पास कोई जवाब न था। एक के बाद एक बल्लेबाज आते जाते रहे।
पहले इनिंग में 8वें विकेट के लिए हुई 99 रनों की साझेदारी के बाद इस बार फिर 8वें विकेट की साझेदारी बना अश्विन और भुवनेश्वर ने भारत की उम्मीदें बनाए रखी थी। लेकिन पीछे कोई बल्लेबाज के न होने से भारत मैच बचा न सका। भारत की दूसरी पारी में अश्विन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 6 विकेट वेर्नोन फिलेंडर ने हासिल किए।