एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बॉल टेम्परिंग विवाद में अब शायद ही कुछ बचा होगा। क्रिकेट के इतिहास का सबसे चर्चित बॉल टेम्परिंग का यह मामला बाकी सब मामलों से बहुत ही अलग था।
दक्षिण अफ्रीका में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन बैनक्रॉफ्ट टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग करते हुए कैमरे में पकड़े गए थे। इस बात को उनके साथ कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी माना था।
वहीं ऑस्ट्रेलिया में इस मामले की जबर्दस्त प्रतिक्रिया आई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग हुई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में अपनी तरफ से अलग से जांच की और कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को एक साल के बैन की सजा सुनाई तो वहीं कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया।
अब इस मामले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव ने बयान दिया है। कपिल ने इस मामले को लेकर कहा कि युवा पीढ़ी को इससे सीख लेने की जरूरत है, युवा पीढ़ी को पुरानी गलतियों से सबक लेना चाहिए। मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया कि इस मामले की केवल नकारात्मक बातों के बारे में हमें चर्चा बंद करनी चाहिए।
वैसे इस मामले में पहले तो स्टीव स्मिथ सहित ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की जम कर आलोचना हुई। लेकिन जब स्टीव स्मिथ को वार्नर सहित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सहित एक साल के बैन की सजा सुनाई गई और बाद में स्टीव स्मिथ ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए माफी मांग ली थी।
inspiring news for young players