एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
हरियाणा से आने वाली भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर ने आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में विश्व रिकॉर्ड स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया जबकि अनीश भानवाला ने कांस्य अपने नाम कर लिया है।
इसके साथ टूर्नामेंट में भारत का वर्चस्व जारी रहा, 16 वर्षीय मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 242.5 का स्कोर हासिल कर स्वर्ण पदक जीता, जबकि अनीश ने पुरूषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में तीसरा स्थान हासिल किया।
मनु ने आईएसएसएफ प्रतियोगिता में इस साल सातवां व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता है और यह तीसरा स्वर्ण पदक है जो उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए हासिल किया है।
अनीश 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में तीसरे पायदान पर रहे, इससे पहले, मनु ने महिमा तुरी अग्रवाल और देवांशी राणा के साथ मिलकर 1694 अंकों के साथ टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल कि किया।
आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में बुधवार को मिले दो पदक के साथ इस टूर्नामेंट में भारत के कुल पदकों की संख्या 17 पहुंच गई है, भारत प्रतियोगिता में अब तक नौ स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य पदक जीत चुका है।
10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में मनु भाकर ने गोल्ड पर निशाना साधते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था, मनु भाकर हरियाणा में झज्जर के गोरिया गांव की रहने वाली हैं।
मनु भाकर नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में अब तक कई गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं, मनु ने कई खेलों पर हाथ आजमाने के बाद 2016 में शूटिंग करने का फैसला किया था।