एनपी न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स में आज कांस्य पदक जीता। साक्षी ने महिलाओं की फ्री स्टाइल कुश्ती के 62 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टेलर फोर्ड को मात दे दिया।
अंतिम राउंड में टेलर ने साक्षी को पटक दिया था, लेकिन इस दिग्गज पहलवान ने अपने डिफेंस के कारण टेलर को जरूरी अंक नहीं लेने दिए और महज एक अंक के अंतर से कांसे पर कब्जा कर लिया।
कॉमनवेल्थ में भारत का ये 50वां पदक था, देश ने 22 गोल्ड, 13 रजत और 15 कांस्य पदक जीते हैं। मेडल टैली में भारत अभी भी तीसरे नंबर पर कायम है, पहले नंबर पर 179 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया है।
साक्षी हालांकि इस जीत से खुश नहीं होगीं क्योंकि इन खेलों में उन्हें स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार माना जा रहा था, राउंड रोबिन प्रारूप में खेली गई स्पर्धा के पहले मैच में साक्षी ने विजयी शुरुआत करते हुए स्वर्ण की उम्मीदों को जिंदा रखा।
साक्षी ने अपने पहले मैच में कैमरून की बर्थ इमिलिएने इटाने गोले को 10-0 से मात देकर विजयी की शुरुआत की, रेफरी ने साक्षी को तकनीकी तौर पर श्रेष्ठ पाते हुए विजेता घोषित कर दिया।