एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बीजेपी ने हाल में उपवास किया था। इस उपवास को बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना ने निशाने पर लिया है। महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी के साथ सरकार चला रही शिवसेना ने इस उपवास को ढोंग कहा है।
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के हवाले से छपे संपादकीय में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को निशाने पर लिया गया है, ‘सामना’ में छपे संपादकीय का शीर्षक है। ‘आत्मकलेश का उत्सव’।
उसमे लिखा है कि, कांग्रेसी नेता अनशन से पहले होटल में जाकर छोले-भटूरे खाते हैं। तो बीजेपीवाले भी भूखे नहीं रहते, ये कैसा अनशन है। सीमा पर पाकिस्तान के हमले जवान शहीद होते हैं। शहीद जवानों की याद बीजेपी-कांग्रेस को नहीं आती, उनके लिये अनशन क्यों नहीं किया जाता है।
पीएम मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहकर्मियों सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं। पार्टी के सांसदों और पदाधिकारियों ने संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण ठप रहने के विरोध में उपवास रखा था।
लेकिन पीएम मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई ने उपवास के दौरान कामकाज जारी रखा जबकि प्रकाश जावड़ेकर, मुख्तार अब्बास नकवी और पीयूष गोयल सहित कई मंत्रियों ने उपवास पर बैठने के लिए तथा मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोलने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया।
शाह ने एक जनसभा में कहा, कांग्रेस बखूबी जानती है कि वह किसी भी सदन में चर्चा नहीं कर सकती, इसलिए उसने संसद का कामकाज नहीं चलने दिया, भाजपा के पास कोई विकल्प नहीं बचा, सिवाय लोगों के पास जाने का क्योंकि यह हमारे लिए सबसे बड़ा मंच है।