मुंबई ।। World Cup का 15वां मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 10 जून को खेला गया। लेकिन बारिश के खलल की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो पाया और मैच रद्द करना पड़ा। बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
वेस्टइंडीज की टीम केवल 7.3 ओवर ही गेंदबाजी कराई। इसके बाद बारिश आ गई। बारिश लगातार होती रही और इस वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम ने 7.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए। यह मैच रद्द होने से वेस्टइंडीज टीम को तो कुछ खास नुकसान नहीं हुआ। लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम को बहुत बड़ा फायदा हुआ।
बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम World Cup 2019 की अपने शुरुआती तीन मुकाबले हार चुकी थी। अगर वह चौथे मैच में भी हार जाती तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना भी मुश्किल था। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बंट गया। वेस्टइंडीज की टीम इस मैच के बाद अंकतालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई। जबकि साउथ अफ्रीका की टीम नौवें पायदान पर है।
बता दें कि साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मैच रद्द होने से टीम इंडिया को फायदा हुआ। अगर यह मैच पूरा होता और वेस्टइंडीज की टीम मैच जीत जाती तो वह अंकतालिका में टीम इंडिया को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाती। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है। वहीं इस मैच के रद्द होने से पाकिस्तान की टीम को नुकसान हुआ है। इस मैच के रद्द होने से पहले पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर थी। लेकिन अब पाकिस्तान की टीम सातवें नंबर पर पहुंच गई है।