एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.co
तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी जल विवाद काफी दिनों से चल रही है। और अब इसकी छाया आईपीएल पर पड़ती नजर आ रही। कहा गया कि इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के कुछ मैचों को केरल स्थानांतरित किया जा सकता है।
कावेरी विवाद के कारण अगर केरल आईपीएल के कुछ मैचों की मेजबानी करता है तो इसमें चेन्नई और बेंगलोर के मैच शामिल होंगे। चेन्नई सुपर किग्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के मैच चेन्नई और बेंगलोर में आयोजित होने हैं।
केरल क्रिकेट संघ के प्रमुख जयेश जॉर्ज ने मीडिया से कहा कि चेन्नई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.एस. विश्वनाथन ने इस बारे में मुझसे बात की थी और आज बीसीसीआई और आईपीएल के वरिष्ठ अधिकारियों अमिताभ चौधरी और राजीव शुक्ला ने भी मुझसे बात की।
जॉर्ज ने कहा, हमने आईपीएल के मैचों को तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में आयोजित कराने की इच्छा जताई है। अगले कुछ दिन में वे हमें इस बारे में बताएंगे।
अब इस मामले में आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने बयान जारी कर तमाम अटकलों पर विराम लगाया है। राजीव शुक्ला ने कहा कि चेन्नई में होने वाले सभी मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। जो भी सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम होंगे वह किए जाएंगे।
इससे पहले तिरुवनंतपुरम में मैचों को कराने के पक्ष में एक बात कही जा रही थी कि तमिलनाडु से 8 घंटे से भी कम समय में तिरुवनंतपुरम पहुंचा जा सकता है। तिरुपवनंतपुरम में पिछले साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला गया था।