Sports Desk | navpravah.com
नई दिल्ली | आईपीएल 2024 का 10वां मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। आरसीबी ने अभी तक दो मैच खेले हैं और इस दौरान एक मैच में जीत दर्ज की है। केकेआर ने एक ही मैच खेला है और उसे जीता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस गेम चेंजर साबित हो सकता है। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल कमाल दिखा सकते हैं। रसेल और कोहली ने अपने पिछले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था।
दोनों टीमों का अब तक ये हाल रहा-
केकेआर का यह दूसरा मैच है. जबकि आरसीबी का तीसरा मुकाबला होगा.। कोलकाता ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 रनों से हराया था. जबकि आरसीबी ने इस सीजन का ओपनिंग मैच खेला था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 6 विकेट से हराया था। आरसीबी ने अपना दूसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 4 विकेट से जीता था।
ये है पिच रिपोर्ट-
बल्लेबाजों का स्वर्ग कही जाने वाली चिन्नास्वामी की पिच पर आज भी एक बड़े स्कोर वाले मुकाबले की उम्मीद है। बैंगलोर और कोलकाता, दोनों ही टीमों के पास हार्ड हिटिंग बल्लेबाज हैं जो इस सपाट पिच पर बल्लेबाजी का लुत्फ उठाएंगे। हालांकि मैच वही टीम जीतेगी जिसके गेंदबाज इस मुश्किल पिच पर अपना जलवा दिखा सकेंगेसकेंगे।
कोलकाता और बेंगलुरु के स्क्वॉड-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडगे, मयंक डागर, विजय कुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन।