मुंबई ।। टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने रिवर्स स्विंग के लिए शानदार रणनीति बनाई है जो कि बहुत ही अलग है। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिले इसके लिए गेंद का पुराना होना बहुत ही जरूरी है और गेंद को पूरा न करने के लिए सभी फील्ड रोको गेंदबाज को गेंद मन बाउंस करके देनी होगी तभी गेंद अपनी चमक जल्द खो देगी।
लोकेश राहुल की बात का टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी समर्थन किया है उनका कहना है कि लोकेश राहुल की बात बिल्कुल ठीक है यदि गेंद जल्द पुरानी होगी तो रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलेगी।
जसप्रीत बुमराह ने बताया कि हमारी रणनीति स्पिनर्स के गेंदबाजी करने से पहले गेंद को जल्द से जल्द पुरानी करने की है नई गेंद ज्यादा कुछ कर नहीं रही थी गेंद जितनी पुरानी होगी, विकेट भी उतना ही धीमा हो जाएगा हम जानते थे कि एक बार गेंद पुरानी हो गई तो बल्लेबाज को उसे मारना आसान नहीं होगा।
वहीं टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट के देवता कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में दो नई गेंदों का चलन को बिल्कुल गलत करार दिया है उनका कहना है कि दूर नहीं गेंदे वनडे में वनडे क्रिकेट को समाप्त करके रख देगी।