एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 3 जुलाई से ही शुरु हो चुकी है, पहले टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दे दी थी, फिर वहीं दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया।
इसी के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर हो चुकी है, अब इन दोनों टीमों के बीच आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच कल खेला जायेगा।
बता दें कि जीत से पहले ही टीम इंडिया को एक झटका लगा था, टीम के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे।
चोटिल वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या को शामिल किया गया था, हालांकि, पहले दो टी-20 मैचों में इन दोनों ही खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाया है, लेकिन तीसरे टी-20 मैच में इन्हें शायद यह मौका मिल सकता है।
जब टीम इंडिया में दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या की एंट्री हुई तो इन दोनों खिलाड़ियों की जमकर रैगिंग की गई, इन दोनों खिलाड़ियों को कुर्सी पर खड़ा किया और स्पीच दिलवाई गई।
सबसे पहले दीपक चहर की को कुर्सी पर खड़ा किया गया और उनसे पूछा गया तुम कहां से हो और कैसा लग रहा है? दीपक चाहर ने जवाब दिया- मेरा नाम दीपक चाहर है, आगरा से हूं वैसे खेलता राजस्थान से हूं।
दीपक चाहर के बाद क्रुणाल पांड्या की बारी आई, क्रुणाल पांड्या के कुर्सी पर चढ़ते ही सभी खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे, कुर्सी पर खड़े होकर क्रुणाल ने कहा- मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, जिसके बाद पीछे से खिलाड़ी बोलते- पहले अपना नाम बताओ, जिसके बाद पांड्या ने कहा- मेरा नाम क्रुणाल पांड्या है, बड़ौदा गुजरात से हूं।
टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों की रैगिंग का यह मामला नया नहीं है, कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की रैगिंग का शिकार हो चुके हैं।