एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मोदी सरकार ने नीट, यूजीसी नेट, जेईई मेन्स और सीमैट परीक्षा की व्यवस्था में बड़ा बदलाव कर दिया है, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी इस साल 2018 से नीट, यूजीसी नेट, जेईई मेन्स और सीमैट परीक्षा कराएगा।
सभी परीक्षाएं कम्प्यूटर आधारित होंगी. परीक्षा के पैटर्न, भाषा और फीस में कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन कम्प्यूटर से परीक्षा कराने से आसानी होगी, जेईई और नीट परीक्षा साल में दो बार होगी।
मंत्री ने कहा कि जिनके पास कम्प्यूटर नहीं है वह अगस्त से एग्जाम सेंटर में जाकर प्रैक्टिस कर सकता है, सरकार कम्प्यूटर पर प्रैक्टिस की व्यवस्था मुफ्त में कराएगी।
जावड़ेकर ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने काम करना शुरू कर दिया है, नीट, जेईई मेन्स, सीमैट, नेट जो अब तक सीबीएसई कराता था वह अब यह एजेंसी कराएगी, इससे परीक्षा में पर्चा लीक होने की समस्या खत्म होगी।
जावड़ेकर ने बताया कि नेट की परीक्षा इस साल दिसम्बर में होगी, वहीं जेईई मेन्स अब दो बार होगी-जनवरी और अप्रैल में. नीट की परीक्षा फरवरी व मई में कराई जाएगी, छात्र प्रैक्टिस के लिए अपने नजदीकी केंद्रों में एक्जाम दे सकते हैं।