एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आईपीएल 2018 खत्म हो चुका है, लेकिन इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अच्छा खेल रहे हैं।आईपीएल में नहीं बिक पाने वाले चेतेश्वर पुजारा यॉर्कशायर की तरफ से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।
विराट कोहली को सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना था। लेकिन आईपीएल में लगी चोट की वजह से अब वह इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगे, जुलाई में टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। जहां उसे 3 वनडे, 3 टी-20 और 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
ऐसे में इंग्लैंड में टीम इंडिया के ‘मिस्टर डिपेंडेबल’ चेतेश्वर पुजारा विराट कोहली के सबसे ‘खतरनाक हथियार’ साबित होंगे। ऐसे तो इंग्लैंड में भारत के ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और वरुण एरोन तीनों ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन चेतेश्वर पुजारा का परफॉर्मेंस विराट कोहली के चेहरे पर खुशी लाने वाला है।
चेतेश्वर पुजारा ने यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए 4 मैचों में 331 रन बनाये, पुजारा ने हर मैच में अर्धशतक या शतक ठोका है, उनके नाम 3 अर्धशतक और 1 शतक है।
काउंटी में खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा का औसत 110.33 है और 91.18 का स्ट्राइक रेट है। पुजारा आमतौर पर काफी धीमी गति से रन बनाते हैं और इसके लिए काफी बार उनकी आलोचना भी हो चुकी है। लेकिन जिस तरह इंग्लैंड में पुजारा परफॉर्म कर रहे हैं, वह टीम इंडिया के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।