ब्राजील के छठी बार चैम्पियन बनने के सबसे अधिक आसार : सर्वे

चैम्पियन बनने के
छठी बार चैम्पियन बनने के सबसे अधिक आसार

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

फीफा विश्व कप में इस साल ब्राजील की तूती बोल सकती है और वह रूस में 15 जुलाई को चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर सकता है,एक वैश्विक सर्वेक्षण में इसकी सम्भावना जताई गई है।

दुनिया भर में मनोरंजन सेवाओं और कंपनियों के लिए संगीत, वीडियो और खेल मेटाडाटा और स्वचालित सामग्री मान्यता प्रौद्योगिकी प्रदान करने वाली अग्रणी कम्पनी-ग्रेचनोट द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, ब्राजील के इस साल खिताब जीतने की सबसे अधिक 21 फीसदी सम्भावना है।

दूसरे क्रम पर स्पेन है, जिसने 2010 में खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद लय से भटक गया था। मौजूदा चैम्पियन जर्मनी और 2014 में जर्मनी के खिलाफ फाइनल खेलने वाली लियोनेल मेसी की टीम के खिताब तक पहुंचने की 8-8 प्रतिशत सम्भावना है।

कोलम्बिया (5 फीसदी), इंग्लैंड, बेल्जियम और यूरोपीयन चैम्पियन पुर्तगाल (4 फीसदी), उरुग्वे तथा मेक्सिको (तीन फीसदी), स्विट्जरलैंड और क्रोएशिया (दो फीसदी) सम्भावना के साथ विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

मेजबान रूस, पोलैंड, ईरान, डेनमार्क, मोरक्को, सेनेगल, कोस्टा रिका, स्वीडन, आस्ट्रेलिया, सेर्बिय, आइसलैंड और ट्यूनिशिया के खिताब तक पहुंचने की एक फीसदी सम्भावना है।

इसके अलावा एशिया से दक्षिण कोरिया, अफ्रीकी टीम नाइजीरिया, दक्षिण अमेरिकी टीम पनामा, मिस्र, जापान और साउजी अरब के खिताब तक पहुंचने की आधा प्रतिशत सम्भावना है।

सर्वे में कहा गया है कि विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 32 टीमों में से लगभग सभी बड़ी टीमों के नॉकआउट दौर में पहुंचने की पूरी सम्भवना है, इसमें 90 फीसदी सम्भावना के साथ ब्राजील सबसे आगे है और दूसरे क्रम पर अर्जेटीना है।

सर्वे में कुछ अंडरडॉग टीमों को लेकर भी आंकलन किया गया है। जो नॉकआउट में पहुंच सकती हैं। कोलम्बिया के अंतिम-16 दौर में पहुंचने की सबसे अधिक 77 फीसदी सम्भावना है, इसके बाद पेरू के अंतिम-16 दौर में पहुंचने की 68 फीसदी सम्भावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.