एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मॉनसून पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र पहुंच चुका है। पिछले तीन दिन से मुंबई में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इसी महीने मॉनसून देश के ज्यादातर हिस्से को कवर कर लेगा।
हालांकि, अभी देश के मध्य, उत्तर, पूर्वी और उत्तर पश्चिमी इलाकों में कई राज्य तेज गर्मी से झुलस रहे हैं। यहां मॉनसून की बारिश का इंतजार है, मॉनसून अभी केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश को कवर करते हुए महाराष्ट्र तक पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों में आज और कल भारी बारिश’ की संभावना जताई गयी है। रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, मुंबई, ठाणे, रायगढ और पालघर जिलों में 10 जून को भारी बारिश की संभावना है।
10 जून तक मॉनसून महाराष्ट्र के आगे बढ़कर छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के इलाकों तक पहुंचने की उम्मीद है, इस दौरान पणजी, हैदराबाद, मुंबई, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, कोलकाता में मॉनसून का बारिश हो सकती है।
मॉनसून की चाल मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक चल रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 जून तक मॉनसून गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक दस्तक दे देगा, 10 से 15 जून के बीच अहमदाबाद, सूरत, नागपुर, नासिक, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रांची, गया, पटना, धनबाद, रांची, दरभंगा, गया, गोरखपुर, छपरा, कोरबा आदि शहरों में तेज बारिश की संभावना है।
वहीं 25 से 30 जून के बीच में मॉनसून राजस्थान, पूरे यूपी को कवर करता हुआ, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के इलाकों में पहुंचेगा, इस दौरान दिल्ली, वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, कानपुर, ग्वालियर, आगरा, जयपुर, कोटा, देहरादून, शिमला, चंडीगढ़ में अच्छी बारिश हो सकती है।