एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का काउंटी क्रिकेट और इंग्लैंड दौरा खेलना संदिग्ध हो गया था लेकिन BCCI ने इस मामले में सफाई दी है, बीसीसीआई के अनुसार, थकान और चोट के कारण विराट सर्रे के लिये काउंटी सत्र में कुछ ही मैच खेल सकेंगे।
कोहली चेक अप के लिये मुंबई के एक अस्पताल गए थे जिसके बाद खबरें आई थी, कि उन्हें स्लिप डिस्क हो गया है और वह भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले सर्रे के लिये काउंटी क्रिकेट नहीं खेल सकेंगें।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के ऑर्थोपिडिक सर्जन ने विराट को यह भी बताया था कि उन्हें इंग्लैंड दौरे कुछ मैच भी छोड़ने पड़ सकते हैं, बताया गया था कि विराट की स्पाइनल नर्व्स में समस्या है। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह नहीं दी थी, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने उनसे यह कहा था कि चोट गंभीर होने पर उन्हें इंग्लैंड दौरे के कुछ मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है।
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने हालांकि स्पष्ट किया कि उनकी गर्दन में मोच है और उन्हें स्लिप डिस्क नहीं हुआ है। अधिकारी ने कहा, विराट के साथ थकान का मसला है लेकिन यह कार्यभार प्रबंधन की बात है, स्लिप डिस्क नहीं हुआ है।
स्लिप डिस्क के बारे में पूछने पर अधिकारी ने कहा, विराट ने कल ही सरकार के फिटनेस चैलेंज के तहत अपना फिटनेस वीडियो डाला है और वह वीडियो कल ही बनाया गया है, कोहली को खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस मुहिम हम फिट तो इंडिया फिट में टैग किया था।