अफगानिस्तान ने जीती पहली टी20 सीरीज, राशिद खान ने चलाया अपना जादू

राशिद खान
अफगानिस्तान ने कल दूसरे ट्वेंटी- 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढत बना ली और पहली टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है।

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

अफगानिस्तान ने कल दूसरे ट्वेंटी- 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढत बना ली और पहली टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है।

राशिद ने अपने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट लिए, राशिद के शानदार प्रदर्शन की मदद से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 134 रन पर रोक दिया।

इससे पहले, राशिद के अलावा मोहम्मद नबी को भी दो सफलता मिली, बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ही कुछ संघर्ष कर सके जिन्होंने 48 गेंद में पांच चौके की मदद से 43 रन बनाए, आखिरी के ओवरों में अबु हैदर ने तेजी से 21 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

मैच के आखिरी के दो ओवरों में पुछल्ले बल्लेबाजों हैदर और नजमुल इस्लाम ने 26 रन जोड़े, हैदर ने 14 गेंद की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया तो वहीं नजमुल ने तीन गेंद में नाबाद छह रन बनाए।

राशिद केवल 19 साल की उम्र में ही वे आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप गेंदबाज बन चुके हैं। वे वनडे रैंकिंग में भी दूसरे नंबर के गेंदबाज हैं। इस साल आईपीएल में भी उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा था।

इस सीरीज के पहले मैच में भी राशिद खान का जादू जमकर चला और उनकी टीम ने 45 रनों से जीत हासिल की, इस मैच में भी राशिद खान ने मैच विनिंग प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.