एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आज मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो किसानों को 10 दिन में न्याय मिलेगा, हम उनका कर्ज माफ कर देेंगें।
राहुल की रैली में शामिल होने के लिए देशभर के किसान जिले के पिपलियामंडी में इक्ट्ठा हुए हैं। किसानों को संबोधित करने से पहले राहुल गांधी ने पिछले साल इसी जगह पर किसानों पर पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी।
राहुल ने कहा कि, भारत के बाजारों में मेड इन चाइना की भरमार है, नरेंद्र मोदी के हाथों में जो फोन है वह भी मेड इन चाइना है, वहीं, चाइना जो डोकलाम में घुसता है और देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तब नरेंद्र मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है।
राहुल ने बोला कि, मोदी सरकार ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, पंद्रह लाख रुपये और दो करोड़ का वादा किया था, लेकिन आज एक भी पूरा नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार आने के बाद प्रदेश के हर जिले में किसानों के खेतों के बाहर फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएंगे, पूरे मध्यप्रदेश में किसानों के हितों के लिए हम फू़ड चैन बनाएंगे।
राहुल ने आगे कहा कि, नरेंद्र मोदी मेहुल चोकसी को मेहुल भाई कहते हैं। नीरव भाई, नीरव मोदी नहीं, नीरव भाई और मेहुल भाई नरेंद्र मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये दिए, जिसके लेकर वह फरार हो गए। जितना पैसा नीरव मोदी लेकर देश का भागा है। उतने में तो हिंदुस्तान के किसानों का 2 बार कर्जा मांफ किया जा सकता था।