एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा प्रमुख मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट यानी अपने शासनकाल में बनाए गए पार्कों और मूर्तियों के संरक्षण का अनुरोध करने वाले प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने लखनऊ में होने वाले इन्वेस्टर मीट की बात करते हुए शहर के सभी पार्कों और मूर्तियों को चमकाने का आदेश अधिकारियों को दिया है, ताकि दुनियाभर से आने वाले निवेशकों के जहन में लखनऊ को लेकर एक अच्छी छवि बन सके।
मायावती साल 2012 से 2017 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए पत्र लिखती रही थीं, लेकिन अखिलेश यादव ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया था। गुजरात चुनावों के नतीजों से एक बात उभर कर सामने आई थी कि बसपा और एनसीपी ने करीब 10 सीटों पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचा कर बीजेपी को जीत दिलाई थी।
अब लोग ये कयास लगा रहे हैं कि गुजरात चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने का इनाम योगी, मायावती को उनके शासन काल में बनाए गए पार्कों और मूर्तियों को चमकाकर देगें। लखनऊ में कांशी राम, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर समेत कई दलित चिंतकों और समाज सुधारकों के मूर्तियों के साथ ही खुद मायावती की मूर्ति भी लगाई गई हैं, और तो और वहां बड़ी संख्या में पत्थर के हाथी भी लगाए गए थे।