सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में पीएम मोदी की रैली के दौरान पंडाल गिरने की घटना की जांच में बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है, उच्चस्तरीय टीम और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी की सुरक्षा में ब्लू बुक रूल्स का उल्लंघन किया गया था, रैली से पहले न ही पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया गया और न ही कोई रिहर्सल की गई, जबकि नियमानुसार पीएम की रैली में तैनात सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया जाना आवश्यक है।
पीएम मोदी की रैली के पंडाल को बनाने से जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी ने खुद को अलग रखा था, साथ ही पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन ने इस बाबत जरूरी प्रमाण पत्र भी नहीं उपलब्ध कराया, जबकि पीएम की रैली में इन दोनों विभाग की सक्रिय भूमिका रहती है।
इतना ही नहीं, रैली में तैनात पुलिस कर्मियों ने पंडाल में लगे पोल पर लोगों को चढ़ने तक से नहीं रोका गया, जिसके चलते पंडाल गिर गया था, इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के कॉलेज ग्राउंड में 16 जुलाई को पीएम मोदी किसान रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी पंडाल का एक हिस्सा गिर गया था, फिर घायलों को बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।