एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बीजेपी नेताओं के बीच दलितों के साथ भोजन करने की मची होड़ मची हुई है। जिस पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने तंज कसा है, उमा मध्य प्रदेश की दौरे पर गईं थी। जहां उन्होंने कहा, हम भगवान राम नहीं हैं कि दलितों के साथ भोजन करेंगे तो वे पवित्र हो जाएंगे।
उमा ने कहा, जब दलित हमारे घर आकर साथ बैठक भोजन करेंगे तब हम पवित्र हो पाएंगे, दलित को जब मैं अपने घर में अपने हाथों से खाना परोस कर खिलाऊंगी तब मेरा घर धन्य हो जाएगा।
उमा भारती ने कहा, मैं कभी सामाजिक समरसता भोजन में भाग नहीं लेती, क्योंकि मैं खुद को भगवान राम नहीं मानती हूं कि शबरी के घर जाकर भोजन किया तो दलित पवित्र हो जाएंगे। मैं मानती हूँ दलित मेरे घर आकर मेरे हाथ से परोसा खाना खायें लेकिन, मैं आज आपके साथ बैठकर भोजन नहीं कर पाऊंगी, क्योंकि मैंने भोजन कर लिया है।
मालूम हो कि बीजेपी आलाकमान की ओर से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दलितों के बीच जाने का दिशा-निर्देश दिया गया है। इसके बाद से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी दलितों के साथ खाना खा चुके हैं।
ये माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से SC/ST एक्ट को कथित तौर पर कमजोर किए जाने के फैसले में केंद्र सरकार की रजामंदी के आरोप लगने के बाद से बीजेपी लगातार दलितों से नजदीकी बढ़ाने में जुटी हुई है।