सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी से माफी की मांग कर रहे कांग्रेस नेताओं ने राज्यसभा में आज फिर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की वजह से सदन को 27 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी आज एक प्रस्ताव लोकसभा में लाना चाहते हैं, जिसे संसद में सरकार की कांग्रेस को घेरने की कोशिशों का हिस्सा माना जा रहा है। इस प्रस्ताव के तहत बीजेपी एक बार फिर से साल 1984 में हुए सिख दंगों का मुद्दा संसद में उठा सकती है।
गुरुवार को कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान के साथ साजिश करने के आरोप पर कार्रवाई नहीं कर उन्होंने संविधान एवं पद की मर्यादा का उल्लंघन किया है। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कम से कम अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
पार्टी ने कहा कि यदि ऐसा प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजेपयी के साथ हुआ होता तो उन्होंने 10 बार माफी मांगी होती। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और इस हंगामे की वजह से राज्यसभा पूरे दिन बाधित रही।