एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
राजस्थान चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, कुछ लोग ऐसे हैं जिनको मालूम नहीं कि चने का पौधा होता है या पेड़, जो मूंग और मंसूर में फर्क नहीं समझते वो आज देश को किसानी सिखाने के लिए घूम रहे हैं।
इसके साथ ही कहा, धुआं क्या होता है, नामदार को नहीं मालूम है, लकड़ी का चूल्हा कैसा जलता है, नामदार को नहीं मालूम, मैंने बचपन में मां को लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाते देखा है, धुएं से आंखों में पानी निकलते देखा है, इसलिए उज्ज्वला योजना शुरू करने की प्रेरणा की।
पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत में मारवाड़ी में लोक देवताओं को याद करते हुए कहा कि, ‘आप सगला ने घणा घणा राम राम सा’, भाजपा की सरकार को चाहे दिल्ली में सेवा करने का मौका मिले, चाहे प्रदेश में सेवा करने का मौका मिले, वह सभी का साथ सभी का विकास के मंत्र पर काम करती है।
नागौर की पहचान नर और नारा से है, परिश्रम से है मेहनतकश लोगों से है, नागौर की इस संत एवं शूरवीरों की भूमि पर एक कामदार आपसे आशीर्वाद मांगने आया है, आख़िरकर सरकार किसके लिए होती है सरकार ग़रीबों के लिए होती है, सरकार सामान्य मानवीय के लिए होती है, अगर कोई बीमार हो जाए तो सरकार के अलावा कोई चारा नही होता, अमीर बीमार हो जाए तो दस चिकित्सक सेवा में लगे रहते है, मेरा ग़रीब कहा जाएगा, यह तो वही जानता है जो आप में से निकला है।
पीएम ने कहा कि, 2022 तक एक भी परिवार बिना मकान के नहीं रहेगा, एक करोड़ पच्चीस लाख गरीबों को घर किसने दिए हैं, ये मोदी ने नहीं दिए, आपके एक वोट ने दिए हैं, सही जगह पर आपका अगर वोट सही पड़ता है तो गरीबों को पक्का घर मिलता है, आपके वोट की ताक़त का पता चला आपको, हम वोट दे रहे हैं, राजस्थान बनाने के लिए।
धुएं से मुक्ति मिलने पर आशीर्वाद किसको मिलेगा क्योंकि आपके वोट के कारण ऐसा संभव हुआ है, इसका पुण्य वह कमाएगा जिसने वोट दिया उसको मिलेगा पुण्य, इसलिए मैं आपसे वोट मांगने आया हूं।