एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
चुनाव आयोग ने सरकारी अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि चुनावों के दौरान उन्होंने किसी राजनीतिक दल के प्रति झुकाव या भेदभाव किया तो इस पर गंभीर कार्रवाई होगी।
मध्य प्रदेश में चुनाव तैयारियों के सिलसिले में भोपाल पहुंचे रावत ने कहा, किसी भी तरह के पक्षपात की गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हाल में ही छत्तीसगढ़ में रायपुर के कलेक्टर ओ.पी. चौधरी ने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया है, वह बीजेपी से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं, चुनाव से ठीक पहले उनके इस निर्णय पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य की ब्यूरोक्रेसी सत्तारूढ़ पार्टी के लिए काम कर रही है।
चुनाव आयोग के अधिकारियों को आज तक रायपुर में रहना है और इस दौरान वे राज्य के सभी जिला अधिकारियों और एसपी से मुलाकात कर सकते हैं, इसलिए किसी असहज स्थिति से बचने के लिए चौधरी का इस्तीफा तत्काल मंजूर किया गया है।
रावत ने इन अफवाहों को भी खारिज किया कि लोकसभा चुनाव के साथ कराने के लिए एमपी या छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव टाले जा सकते हैं, उन्होंने साफ कहा कि विधानसभा चुनाव तय समय पर ही होंगे।