सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
पीएम मोदी आज पंजाब के गुरदासपुर में रैली की, पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों को गुरदासपुर की उपलब्धियों को गिनाया, उन्होंने कहा कि, हम पंजाब की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिनका इतिहास राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ रहा हो और जो आज भी देश के सैनिकों और सेना को कमजोर करने के लिए झूठ फैला रहे हों, जिनका इतिहास सिर्फ एक परिवार के जयगान कर रहा हो और जो आज भी वंदे मातरम और भारत माता का विरोध कर रहे हो, जिनका इतिहास हजारों सिख भाई-बहनों को बेहरहमी से हत्या का हो, उन लोगों से पंजाब समेत देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पर भरोसे की सजा किसान आज भी भुगत रहे हैं, कर्ज माफी पर कांग्रेस ने किसानों से धोखा दिया है, कांग्रेस वोटबैंक के लिए झूठी राजनीति कर रही है, कर्ज माफी में कांग्रेस का इतिहास हमेशा दागदार रहा है, कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस ने किसानों के बस वोट बंटोरे हैं।
पीएम मोदी ने रैली में कहा कि, एनडीए की सरकार विकास की पंचधारा-जन-जन की सुनवाई के साथ ही बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुज़ुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई के लिए काम कर रही है, सिंचाई और सॉयल हेल्थ कार्ड के साथ-साथ किसान की उपज को सही दाम दिलाने के लिए, उपज में वैल्यू एडिशन के लिए भी अनेक फैसले लिए गए हैं।
पीएम ने आगे कहा कि, भारत का विज्ञान और तकनीक समाज से जुड़ा है, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भारत का अभिन्न योगदान है, शास्त्री जी ने हमें जय जवान, जय किसान का नारा दिया, 20 साल पहले अटल जी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का नारा दिया था।