एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कल राष्ट्रीय जनता दल का 22वां स्थापना दिवस सम्पन्न हुआ, इस कार्यक्रम में लालू यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव एकजुटता दिखाने की कोशिश की, लेकिन दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई झलक ही गई।
तेजप्रताप यादव अपने भाषण के दौरान इशारों ही इशारों में पार्टी के सीनियर नेताओं को नसीहत भी दी, उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ असमाजिक तत्व पनपने की कोशिश कर रहे है, वह सोच रहे कैसे हमारा बुरा हो।
स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा, तेजस्वी को शाम में दिल्ली जाना है, यह दिल्ली जाएगा तो यहां पार्टी मैं संभालूंगा, इस दौरान तेजप्रताप यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर भी हमला बोला।
उन्होंने कहा कि, जब-जब दलित और पिछड़े लोग उबरने की कोशिश करते हैं तो बीजेपी और आरएसएस के लोग पनपते हैं और उन्हें दबाने के लिए लालू यादव जैसे महात्मा जन्म लेते है।
तेजप्रताप ने कहा आगे की लड़ाई कठिन है, यहां केवल भाषण देने से कुछ नहीं होगा, बल्कि क्षेत्र में जाना होगा, चारों ओर से घेरने का काम करना होगा, यह केवल बिहार से नहीं होगा, इसके लिए बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र सभी जगह से घेरना होगा।