एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
लालू प्रसाद ने आज कहा कि वर्ष 2020 में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे, उन्होंने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार भी होंगे। पटना में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, तेजस्वी के बारे में मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि वह मेरे बेटे हैं, तेजस्वी हम लोगों से काफी आगे हैं और चर्चित हैं, बिहार के लोग तेजस्वी की भाषा और उनकी राजनीतिक क्षमता से खुश हैं।
राजद अध्यक्ष ने कहा कि अब युवाओं का जमाना है और टिकट से लेकर सभी जगहों पर युवकों को आगे लाना होगा और यह लोग पूरी तरह पार्टी के लिए उत्साहित होकर काम करेंगे। वैसे अभी चुनाव में बहुत देरी है, इसलिए अभी इस पर चर्चा करेगें।
इसके पूर्व राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने भी तेजस्वी को क्षमतावान और उर्जावान बताते हुए कहा था कि वर्ष 2020 का विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वैसे ये साफ कर दिया गया है कि, जो भी होगा लालू प्रसाद की सलाह से होगा और वे ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार का फैसला करेंगे।
नोटबंदी और जीएसटी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने आज ट्वीट भी किया कि, ‘नोटबंदी और जीएसटी तब कामयाब मानी जाती जब इसका डंका जनता बजाती, भाजपा नहीं, इन्हें तो खुद की ही पीठ थपथपानी पड़ रही है।’