राजेश सोनी | Navpravah.com
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियां बटोरते है। इस बार उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए विवादित बयान देते हुए आरएसएस सिपाही की तुलना कुत्ते से कर दी। अपने ऐसे विवादित बयानों के कारण तेजप्रताप काफी बार विवादों में फंस चुके हैं और अब आरएसएस पर ऐसे बयान के बाद उन पर संकट के बादल गहरा सकते हैं।
भाजपा और आरएसएस कर सकते हैं कड़ा विरोध
बता दें कि तेजप्रताप ने यह बयान नवादा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान एक कुत्ते को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सिपाही करार दिया था। इस बयान के बाद तेजप्रताप यादव के खिलाफ भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता जोरदार हंगामा बरपा सकते हैं। जब तेजप्रताप यादव जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी समय एक कुत्ता सभा में आ गया और उसी कुत्ते को देखकर तेजस्वी ने यह विवादित बयान दिया था। कुत्ते के तरफ इशारा कर तेजस्वी ने माइक पर कहा कि इस आरएसएस के सिपाही को जनसभा से बाहर निकालो, क्योंकि यह इधर-उधर भाग रहा है।
आगे तेजस्वी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस आरएसएस के सिपाही को जल्दी पकड़ो यह परेशानी दे रहा है। सभा में मौजूद सारे लोग तेजस्वी के इस बात पर जोर-जोर से ठहाके मारने लगें। भले तेजस्वी ने यह मजाकिया अंदाज में कहा होगा, लेकिन इस बयान के बाद तेजस्वी के खिलाफ आरएसएस देशभर में उनके खिलाफ कड़ा प्रदर्शन कर सकता है।