एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड नाम के एक टीवी शो से देशभर में पहचान बनाने वाले टीवी एंकर सुहैब इलयासी को उनकी पत्नी अंजू की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया है और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
इससे पहले सरकारी वकील ने इस केस में दोषी सुहैब इलियासी के लिए फांसी के सजा की मांग की है। परिवार के वकील ने कहा कि ये गुनाहों पर सीरियल बनाते थे, लेकिन इन्होंने उसी से सीख लेकर इस घटना को अंजाम दे दिया।
टीवी सीरियल निर्माता सुहैब इलियासी की पत्नी अंजू की हत्या 2000 में हुई थी। अंजू के परिजनों ने इलियासी पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था, इसलिए उन्होंने शोएब पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की थी।
रिएलिटी शो की शुरूआत सुहैब इलियासी ने ही की थी। नब्बे के दशक में वह टीवी जगत के सुपर स्टार बन गए थे। इंडिया टीवी पर उनका शो इंडिया मोस्ट वॉन्टेड बहुत ही हिट साबित हुआ था, ये सबका पसंदीदा शो हो गया था, लेकिन पत्नी की हत्या के आरोप के बाद उनका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया।