सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
विधानसभा चुनावों के बाद जारी हुए कई एक्जिट पोल के परिणामों में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई गई है। मगर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में बीजेपी ही सरकार बनाएगी।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा, “मुझसे बड़ा सर्वेयर कोई नहीं हो सकता, जो दिन और रात जनता के बीच घूमता है। इसलिए पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी। मध्य प्रदेश में साल 2003 से बीजेपी सत्ता में है। एबीपी न्यूज-लोकनीति सीएसडीएस के सर्वे में 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 126 सीटें दी गई हैं, जबकि बीजेपी को 94 और अन्य को 10 सीटें दी गई हैं।
आईटीवी-नेता एक्जिट पोल में कांग्रेस को 112 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है और बीजेपी को 106 सीटें मिलने की बात कही गई है। मायवती की बसपा सहित अन्य दलों को 12 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।
बता दें कि, 230 सदस्यीय विधानसभा में किसी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 116 सीटें जीतने की जरूरत है। साल 2013 में बीजेपी ने 165 सीटें जीती थीं, कांग्रेस को 58 सीटें मिली थीं, बसपा को चार और निर्दलियों ने तीन सीटें जीती थीं।