एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने अंहकार के लिए लोकतंत्र के मंदिर को ताला लगा दिया। इतना ही नहीं नोटबंदी जैसे फैसले लेकर वह गरीबों के भविष्य को भी नष्ट करने पर तुले हुए हैं।
दरअसल केंद्र द्वारा शीतकालीन सत्र बुलाए जाने की देरी पर नाराज़ सोनिया गांधी ने कहा कि ‘केंद्र सरकार आगामी गुजरात चुनाव की वजह से संसद का सामना करने से मुँह चुरा रही है। जबकि यह केवल एक बहाना है।’ कांग्रेस अध्यक्षा ने आगे प्रधानमंत्री पर सवाल दागते हुए कहा कि मोदी प्रधानमंत्री जीएसटी के लिए आधी रात को संसद सत्र बुला सकते हैं, लेकिन शीतकालीन सत्र की संसदीय बैठक का सामना करने से क्यों बच रहे हैं? उनका कहना है कि मोदी संसद पर ताला लगाकर संवैधानिक जवाबदेही से नहीं बच सकते।
अपने आधिकारिक आवास पर बुलाई बैठक में कांग्रेस अध्यक्षा ने नोटबंदी को गरीबों के भविष्य को नष्ट करने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों पर जबरन जीएसटी और नोटबंदी जैसे फैसले थोप रही है। जबकि कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टी इसे जल्दबाजी में किया गया फैसला मानती है।
बता दें कि इस साल 30 जून, 2017 को संसद जीएसटी लागू करने के लिए आधी रात को बुलाया गया था। बता दें कि इससे पहले साल 1997 में संसद सत्र आधी रात को बुलाया गया था। ये सत्र देश की आजादी के पचास साल पूरे होने की वर्षगांठ पर बुलाया गया था।